लगातार हो रही बारिश से जल मग्न हुआ माँ क्षिप्रा का आँचल, डूबे कई छोटे-बड़े मंदिर, गंभीर डेम के खुले गेट, देखे वीडियो फ़ोटो में नज़ारा

अग्नि साक्षी न्यूज़। सावन माह में शहर बारिश के लिए तरस गया पूरे सावन बारिश की कमी रही, हर वर्ष की तरह इस वर्ष बारिश सावन जम कर नही बरसी। लेकिन भादव की शुरुआत से ही बरखा जम कर बरस रहे है। जिसके चलते माँ क्षिप्रा का जल स्तर बढ़ने से उनका आँचल जल मग्न हो गया है और रामघाट स्थित कई छोटे बड़े मंदिर भी जल मग्न हो गए है।